अगर नहीं चाहते मंईयां योजना से कटे नाम तो आज ही सुधार लें ये गलतियां, हर महीने खाते में आएंगे पैसे

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप मंईयां योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. क्योंकि हो सकता है कि अगले महीने यानी अप्रैल से आपके खाते में योजना की राशि न पहुंचे. इसलिए अभी ही जरूरी बातों पर ध्यान दे दें. जैसे कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो आज ही बैंक जाकर जल्द से जल्द अपडेट करा लें. बता दें कि सरकार ने इसको लेकर पहले ही आदेश जारी कर दिए थे कि जिन लाभुकों के खाते आधार से लिंक नहीं होंगे उन खातों में योजना की राशि अप्रैल माह से नहीं भेजी जाएगी. इसके साथ ही आधार लिंक के अलावा कई बातों का भी ध्यान भी रखना जरूरी है. जैसे कि-
मंईयां योजना के लाभुक अपने आवेदन में ऐसे करें सुधार
अगर आपके दस्तावेजों या खाते के विवरण में कोई गलती है, तो आप अपने ब्लॉक कार्यालय/पंचायत भवन में जाकर फॉर्म के साथ ये दस्तावेज जमा कर सकते हैं.
4+