मंईयां योजना दे रही सरकार तो छात्रवृत्ति क्यों नहीं? ‘शिक्षा के लिए भिक्षा’ मांगने कटोरा लेकर सड़क पर उतरे छात्र


रांची (RANCHI): झारखंड में लंबे समय से रुकी छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी मुद्दे पर आज अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) छात्र इकाई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन तक पैदल मार्च पर निकले. छात्रों की मांग है कि पिछले डेढ़ से दो साल से लंबित छात्रवृत्तियां तुरंत जारी की जाएँ.
छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और अगर जल्द कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और तेज होगा. उनका कहना है कि आजसू पिछले तीन महीनों से इस मुद्दे को उठाता आ रहा है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
AJSU प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि सरकार छात्रों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति पर निर्भर लाखों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसी वजह से छात्रों ने कटोरा लेकर सड़क पर उतरकर ‘शिक्षा के लिए भिक्षा’ मांगने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया, ताकि सरकार उनकी मजबूरी समझ सके.
आजसू के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने बताया कि जब छात्रों ने कल्याण विभाग से मिलने की कोशिश की, तो अधिकारियों ने बात तक नहीं की. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस पकड़कर थाने ले गई, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दिखाता है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सवाल उठाया कि जब सरकार अन्य योजनाओं का पैसा समय पर दे सकती है, तो छात्रवृत्ति क्यों नहीं. कई छात्रों ने बताया कि फीस जमा करने के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ रहा है और अगर छात्रवृत्ति जल्द नहीं मिली, तो कई गरीब छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो सकते हैं.
राजभवन मार्च के दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा. अब सबकी नजर इस बात पर है कि राज्य सरकार छात्रों की इस मांग पर क्या फैसला लेती है.
4+