रांची (RANCHI) : रांची-टाटा मार्ग पर तैमारा घाटी में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, दिल्ली से कटक जा रहा सेब से लदा ट्रक घाटी से उतरते समय संतुलन खो बैठा और बीच सड़क पर पलट गया. हादसा देख यूपी के मऊ जिले का एक युवक ट्रक चालक की मदद के लिए गाड़ी रोककर मदद करने लगा.
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक टूरिस्ट बस ने नियंत्रण खो दिया और युवक को रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दशम फॉल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने टूरिस्ट बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है. घटना के बाद रांची टाटा मार्ग पर एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, प्रशासन की तत्परता से यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया गया.
4+