रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं. जनता के प्यार ने दुबारा उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया है. तो ऐसे में आज हम हेमंत सोरेन की राजनीतिक नहीं बल्कि उनके बदलते चहरे के बारे में बात करेंगे. हेमंत के लुक में बचपन से लेकर अब तक कितना बदलाव हुआ है. तो चलिए हेमंत की बचपन से लेकर अब तक की 10 तस्वीरों को दिखाते हैं.
देखिए इस तस्वीर में हेमंत अपने पिता शिबू सोरेन के साथ खड़े है, जो अपने नटखट अंदाज में दिखाई दे रहें है. उस दौरान किसी को यह अंदाजा तक नहीं होगा कि यह छोटा सा बच्चा राज्य चलाएगा, यह सीएम की कुर्सी पर बैठेगा. लेकिन आज यह एक नहीं बल्कि चौथी बार झारखंड के सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं.
यह हेमंत सोरेन की बदलते चेहरे की दूसरी तस्वीर है, जहां उनकी उम्र लगभग 10 से 15 के बीच की होगी. यह तस्वीर हेमंत की स्कूल टाइम की होगी, जब वह इंजीनियर बनने के सपने देख रहें थे. लेकिन बदलते समय और तस्वीर के साथ आज हेमंत ने अपना सपना भी बदल दिया और आज सीएम के पद पर हैं.
यह तीसरी तस्वीर है, जहां हेमंत अपने अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर से साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि उस दौरान हेमंत को राजनीति में कोई खास दिलचस्पी नहीं था. लेकिन आज की तस्वीर कुछ और ही हैं. अब उन्होंने अपना नाम राजनीतिक क्षेत्र के इतिहास के पन्नों में लिखवा लिया है.
हेमंत सोरन की यह चौथी तस्वीर है, यह फोटो उनकी कॉलेज के दौर की है. जिसमें वह गाड़ी के साथ नजर आ रहें है. यह तस्वीर देख कर यह कहा जा सकता है कि हेमंत को बचपन से ही गाड़ियों से काफी प्यार था. जिस तरह से कई बार देखा जाता है कि सीएम के पद पर होने के बावजूद भी हेमंत खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ अपनी कार ड्राइव करते है.
यह हेमंत की पांचवी तस्वीर है जब 2006 में उनकी शादी कल्पना सोरेन से हुई थी. इस तस्वीर में उन्होंने अपनी नई पारी की शुरूवात की थी. उस दौरान यह किसी ने नही सोचा होगा कि हेमंत और कल्पना सोरेन दोनों साथ मिल कर अपनी पार्टी झामुमो को इतने आगे बढा देगे.
यह छठी तस्वीर है जब हेमंत सोरेन 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री के पद पर बैठे थे. हालांकि उनका यह कार्यकाल ज्यादा लंबे समय तक का नही था.
हेमंत सोरेन की यह सातवीं तस्वीर है जब वे 2019 में दूसरी बार सीएम की कुर्सी पर बैठे थे. जब उन्होंने जीत हासिल की थी तब वे अपने माता-पिता का आशीर्वाद ले रहे थे.
यह हेमंत सोरेन की आठवी तस्वीर जो 2024 की है. जब इडी ने उन्हें भूमी घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस दौरान उन्होंने अपना पद चंपाई सोरेन को सौंप दिया था.
यह तस्वीर हेमंत सोरेन की तब की है जब वह पांच महीने के बाद पूरे लुक को बदल कर जेल से बाहर आए थे. जिसके बाद उन्होंने अपना पद चंपाई सोरेन से वापस लेते हुए राज्य में तीसर बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी . हेमंत सोरेन के इस लुक को सभी ने बहुत पंसद किया था. लोगों ने कहा कि हेमंत सोरेन में शिबू सोरेन की झलक दिखाई देती हैं.
हेमंत सोरेन की यह दसवीं तस्वीर है, जहां वे चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. हेमंत की बस तस्वीरे ही नही बदली है बल्कि उनके बदलते चेहरे ने एक आंदोनकारी का रूप ले लिया है. जिस चेहरे पर झारखंड की जनता ने भरोसा जताया है और यह चेहरा अब बहुमत के लिए काफी है.
4+