रांची(RANCHI): झारखंड की सियासत में आने वाले दो दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है. हेमंत के जेल से बाहर आने के साथ सियासी हवा बदल गई है. अब मुख्यमंत्री आवास में इंडी गठबंधन के विधायकों की बैठक चल रही है.चर्चा है कि राज्य का मुखिया बदलने वाला है.चंपाई सोरेन के जगह नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है. इस बैठक के बाद इसकी घोषणा खुद हेमंत सोरेन कर सकते है.
दरअसल हाल के दिनों में झामुमो विधायक कल्पना सोरेन पार्टी की बागडोर संभाल कर NDA के खिलाफ मोर्चाबंदी किया है. लोकसभा चुनाव में भी बड़े-बड़े नेताओं पर कल्पना भारी पड़ती दिखी.अपने दम खम पर 150 से अधिक चुनावी सभा को संबोधित किया. इसका फायदा भी गठबंधन को मिला है. पांच सीट पर जीत का परचम लहरा दिया.
हालांकि उनके पास कोई भी पद पार्टी में नहीं है, ना ही सरकार में किसी तरह की जिम्मेदारी दी गई है.लेकिन अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कल्पना सोरेन के नाम को हेमंत सोरेन आगे कर सकते है. विधायक दल की बैठक में कल्पना सोरेन को नया विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. हेमंत सोरेन राज्य की जनता को सरप्राइज देना चाहते है.
अगर देखे तो कल्पना सोरेन के नाम आगे आते है तो जनता के बीच एक संदेश जाएगा. जिसमें राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. वैसे भी कल्पना सोरेन बेदाग छवि की नेत्री है. साथ ही सभी को साथ लेकर चलने में बेहद संवेदनशील महिला है. हेमंत यही चाह रहे हैं कि कल्पना सोरेन के नाम पर मुहर लगे.
इससे पार्टी को आने वाले चुनाव में भी फायदा हो सकता है .जिस तरह से कल्पना अपने भाषणों के जरिए सीधे लोगों के दिल में उतर जाती है. पार्टी के पक्ष में जनता को वोट में तब्दील कर देती है. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में कल्पना राज्य की एक मजबूत नेत्री के रूप में उभर कर सामने आई है.
अब सवाल है कि कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनती है तो हेमन्त सोरेन क्या करेंगे. अगर देखें तो हेमंत सोरेन जेल से आने के बाद ज्यादा समय कार्यकर्ताओं को देना चाहते है.क्योंकि विधानसभा का चुनाव भी हाल में झारखंड में होना है. तो हेमंत की कोशिश होगी कि पार्टी को और मजबूत करें, जिससे चुनाव में फायदा हो सके.
4+