रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ लोकलुभावन योजना को लागू कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. अभी उन्होंने मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया है. उनका दावा है कि यह योजना क्रांतिकारी योजना है और उन्हें यह भी लगता है कि महिलाओं का आशीर्वाद उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा.
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में जान लीजिए
यह योजना हेमंत सरकार के 4 साल पूरे होने पर पिछले वर्ष लागू की गई थी. अब हेमंत सरकार इस टर्म का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. हेमंत सरकार चाहती है कि राज्य के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिले, इसलिए यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. 30 अगस्त से इसका एक बार फिर से आगाज होने वाला है. पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ऑन स्पॉट सही पात्र वाले लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
30 अगस्त से 15 सितंबर तक यह योजना चलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अलग-अलग स्थान पर जाकर यह कार्यक्रम करेंगे. इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने सभी जिलों के उपायुक्त, अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र भेजा गया है. सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप संबंधित योजनाओं के लाभों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल ऑन द स्पॉट लाभ देने का आवेदन स्वीकृत करना है इस काम में पूरी गंभीरता का निर्देश दिया गया है. पत्र के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत सरकार का फोकस एरिया कुछ खास योजनाओं पर है. पत्र के अनुसार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले, किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अलावा जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र के आवेदन को निष्पादित करना है.
4+