रांची(RANCHI):झारखंड की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल हेमंत सरकार की ओर से भाजपा के गोगो दीदी योजना को टक्कर देने के लिए हेमंत सोरेन ने मईया सम्मान योजना की राशि 1 हज़ार रुपया से बढ़ाकर 2,500 सौ रुपये कर दी गई है. सोमवार को हुई कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई हैं.
दिसंबर में पांचवी किस्त के रूप में दी जाएगी 2,500 रूपये
बता दें कि मईयां सम्मान योजना की राशि को बढ़ाने के लिए कैबिनेट में इस प्रस्ताव को पेश किया गया था, जिसके बाद सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाया गया है.वहीं कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही मईयां सम्मान योजना के आधार पर 53 लाख महिलाओं को हर साल अब 12 हज़ार रूपये की जगह 30,000 रुपये दिए जाएंगे. यह राशि हेमंत सरकार की ओर से दिसंबर में पाँचवी किस्त के रूप में दी जाएगी.
गोगो दीदी योजना को हेमंत सरकार ने दिया टक्कर
दरअसल भाजपा की ओर से मईयां सम्मान योजना को टक्कर देने के लिए गोगो दीदी योजना के तहत 2,100 रुपये देने की बात कही गई है, लेकिन अब झामुमो ने इसके जवाब में मईयां सम्मान की राशि बढ़ाते हुए 2,500 रुपये कर दी है. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से मईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त की राशि छठ पर देने की घोषणा की गई हैं.
4+