रांची(RANCHI) - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के प्रति आभार जताया है. प्यार भरे अंदाज में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात शेयर की है. यह तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में कल्पना ने किया वह अद्भुत काम
राजकीय मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन के साथ साये की तरह रहने वाली उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने अद्भुत काम किया है. हेमंत सोरेन के लगभग 5 महीने तक जेल में रहने के दौरान कल्पना ने अपने बच्चों को संभाला वहीं ससुराल के लोगों को भी एक सूत्र में बांधे रखा. पार्टी पर भी उनकी नजर रही. यह अलग बात है कि सीता सोरेन पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. दुमका से चुनाव लड़ी लेकिन हार गईं. चुनाव के दौरान कल्पना सोरेन और सीता सोरेन के बीच आरोप प्रत्यारोप होते रहे. बावजूद इसके कल्पना सोरेन ने वह सब कुछ किया जो एक संस्कारी बहू अपने ससुराल परिवार के लिए करती है. आज झारखंड ही नहीं पूरे देश में कल्पना सोरेन की तारीफ हो रही है. उनके भाषण देने का अंदाज और विषय वस्तु भी काफी सराहनीय देखे जा रहे हैं.
गांडेय से चुनाव लड़ा और विधायक भी बनीं
पति हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से कल्पना सोरेन ने कई काम किए .किसी पत्नी के लिए यह बड़ा ही कठिन दौर था. बावजूद इसके उन्होंने धैर्य और साहस से काम लिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा की डोर थाम कर आगे बढ़ती रहीं. पार्टी के लोगों ने भी कल्पना सोरेन के प्रति पूरी निष्ठा दिखाई.गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जबरदस्त तरीके से प्रचार किया और धमाकेदार जीत हासिल की. आज यह स्थिति है कि कल्पना सोरेन झारखंड की राजनीति में एक सितारा की तरह जगमगाने लगी हैं.
हेमंत सोरेन की उम्मीद से कई गुना टैलेंटेड साबित हुईं कल्पना
सामान्य रूप से लोगों की क्षमता का ऐसे बैठे बिठाये अंदाजा नहीं लगता है. जब परीक्षा की घड़ी आती है तभी उसके अंदर के गुण और अवगुण सामने आते हैं पति के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने बच्चों को भी बहुत अच्छी तरह से संभाला. ससुराल वालों से जुड़ी रहीं .सास ससुर की भी खैरियत हमेशा लेती रहीं. पार्टी के प्रमुख लोगों से सलाह मशविरा का दौर भी चला रहा. इस दौरान एक प्रशिक्षु की तरह वह सब कुछ जानने और समझने का प्रयास करती रहीं. ऊपर वाले ने भी साथ दिया और आज वह झारखंड की राजनीति में अपने दल के लिए ही नहीं बल्कि गठबंधन के लिए स्टार हैं.
हेमंत सोरेन उनके इस व्यक्तित्व से काफी काफी प्रभावित हुए हैं. संकट के दौर में जब वे जेल में थे. जिस प्रकार से उनकी धर्मपत्नी ने साहस और धैर्य का परिचय दिया और सब कुछ संभाल कर रखा, इससे वे (हेमंत सोरेन) अपनी धर्मपत्नी के और बड़े दीवाने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर यही बयां कर रही है. हेमंत सोरेन ने शायद इतनी भी कल्पना नहीं की जितना कि उन्हें अपनी पत्नी से मिला है. इसलिए हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी के आभारी हैं.लोग कह रहे हैं कि तस्वीर देखकर गाने के बोल यूं ही याद आते हैं- 'हम बने तुम बने एक दूजे के लिए.....' झारखंड के लोग कल्पना सोरेन की राजनीति में एंट्री को अच्छा संदेश मान रहे हैं. भविष्य में उनमें और भी बहुत कुछ की संभावना देखी जा रही है.
4+