रांची (RANCHI) : झारखंड में निकाय चुनाव कब होगा. यह सवाल सभी लोगों के मन में है. जनता से जुड़े मुद्दे को विधानसभा में विधायक सरयू राय ने उठाया और सरकार से पूछा कि आखिर कब तक निकाय चुनाव सरकार कराएगी. सरकार कब तक ट्रिपल टेस्ट करा कर चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी.
इस पर मंत्री ने सदन में जवाब दिया कि 24 जिलों में से 21 जिले में सर्वे का काम पूरा हो गया है. बाकि बच्चे तीन जिलों में जल्दी पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपने डेडलाइन के तहत चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
इस पर विधायक सरयू राय ने फिर सवाल पूछा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में तीन माह में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया, लेकिन झारखंड में अभी भी अधूरा है. इसके बाद भी कई कानूनी अड़चन है और 16 मई तक झारखंड हाई कोर्ट की ओर से डेडलाइन सरकार को दी गई थी, तो क्या बिना ट्रिपल टेस्ट के ही राज्य में चुनाव कराने के दिशा में राज्य सरकार आगे बढ़ाने वाली है.
इस पर मंत्री ने जवाब दिया है कि सरकार की प्राथमिकता है कि ट्रिपल टेस्ट के साथ ही चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है. 16 तारीख से पहले सभी बिंदुओं पर काम कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट-समीर
4+