रांची(RANCHI): हेमंत सरकार के चुनावी वादों को भाजपा याद करा कर उनसे पूछना चाह रही है कि, आखिर उनके द्वारा किये गए महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारी भत्ता जैसे वादों का क्या होगा. इन्हीं सवालों का जवाब जानने और सरकार को उनके ही किये वादों को याद दिलाने के लिए आज राज्य में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा आक्रोश मार्च निकाल रही है. आक्रोश मार्च के लिए राज्य भर के युवा रांची के मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे. जहां से भाजपा नेता की अध्यक्षता में युवा सीएम आवास तक मार्च करेंगे. वहीं, भाजपा की ओर से इस युवा आक्रोश मार्च में लाखों की संख्या में युवाओं के जुटने का दावा किया गया है.
कटीले तारों से कर दी गई है घेराबंदी
इसे लेकर खुद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड पहुंचे थे. तमाम रणनीतियों पर चर्चा की गई. साथ ही हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में भाजपा के आक्रोश को देखकर हेमंत सरकार डर गई है. जिस जगह पर प्रदर्शन होना है वहां कटीले तारों से घेराबंदी कर दी गई है. ऐसा लगता है कि अपने देश में नहीं बल्कि बॉर्डर पर प्रोटेस्ट करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो वादा सत्ता में आने से पहले हेमंत सोरेन ने किया था उसे याद दिलाने के लिए युवा उनके दरवाजे पर पहुंच रहे हैं.
इतनी मुस्तैदी अपराधियों को पकड़ने में करते तो राज्य में अपराध न होता: बाबूलाल मरांडी
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, हेमंत सोरेन भाजपा के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोक रहे हैं. इनके कहने पर उनकी पुलिस रात भर भाजपा के कार्यकर्ताओं को रांची आने से रोकते रहे. अगर इतनी मुस्तैदी अपराधियों को पकड़ने में करते तो राज्य में अपराध न होता. लेकिन युवाओं की आवाज दबाने का जिम्मा हेमंत सोरेन की पुलिस ने ले रखा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन से आखिर सवाल क्यों ना करें? राज्य के मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री अपने जवाब से भाग रहे हैं. उन्हीं के किए हुए चुनावी वादों पर युवा सवाल पूछ कर उन्हें आइना दिखा रही है.
4+