बड़ी खबर: पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के दुपट्टे में लगी आग, 90% झुलसी

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के दुपट्टे में आग लगने से 90 फीसदी झुलस गई है. दरअसल सोमवार को गणगौर पूजा के दौरान अपने घर पर आरती करते समय झुलस गईं. गिरिजा व्यास को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद रेफर कर दिया गया. अस्पताल की ऑपरेशन प्रमुख जैस्मीन शाह ने बताया कि गिरिजा व्यास करीब 90 प्रतिशत जल गई हैं और गिरने से सिर में चोट लगने के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया है.
उनके भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि जब गिरिजा आरती कर रही थीं, तभी नीचे जल रहे दीपक से उनके दुपट्टे में आग लग गई. परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए. घर में काम कर रहे लोगों ने उन्हें संभाला और आग बुझाई. गिरिजा व्यास की पुत्रवधू हितांशी शर्मा ने बताया कि गणगौर पूजा करने के बाद नीचे जल रहे दीपक से दुपट्टे में आग लग गई. गिरिजा व्यास कांग्रेस की प्रमुख नेता हैं, जो राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. वे राजस्थान कांग्रेस की अध्यक्ष थीं और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने गिरिजा व्यास के जलने पर चिंता जताई मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
4+