दुमका (DUMKA): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता रघुवर दास सपरिवार बासुकीनाथ धाम पहुंचे. तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न कराया. इस दौरान उनकी पुत्रवधू जमशेदपुर विधायक पूर्णिमा साहू सहित अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद थे.
रघुवर दास ने वर्तमान सरकार पर साधा निशाना
पूजा-अर्चना करने के बाद रघुवर दास ने समस्त झारखंडवासियों की खुशहाली के लिए भोलेनाथ की मंगल आरती भी की. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान सरकार ने चुनाव के समय बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार किया. 18 साल से 50 साल उम्र की 57 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के अकाउंट में रुपए देने का काम किया, लेकिन जैसे ही जनादेश मिला सरकार अपने वादों को पूर्ण करने से कतरा रही है. लाखों माता एवं बहनों को इस योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है.
अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को रघुवर दास ने गिनाया
उन्होंने कहा कि जब झारखंड में हमारी डबल इंजन की सरकार थी तो संथाल परगना में एम्स, साहिबगंज के गंगा पुल निर्माण, एयरपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लागू करने का काम किया लेकिन वर्तमान सरकार की दशा और दिशा विपरीत चल रही है. वर्तमान समय में झारखंड की बहू बेटियां अपने राज्य में सुरक्षित नहीं है. जिस प्रकार बलात्कार, अपहरण के मामले झारखंड में बढ़ते जा रहे हैं इससे झारखंड की जनता चिंतित है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+