रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गये हैं. चंपाई सोरेन के साथ उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन भी बीजेपी में शामिल हुए. रांची में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अपने हजारों समर्थकों के साथ चंपाई सोरेन ने भाजपा दामन थाम लिया. पार्टी के सभी नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने पर उनका जोरदार स्वागत किया.
टाइगर अभी ज़िंदा है: शिवराज सिंह चौहान
वहीं चंपाई सोरेन के स्वागत भाषण में केंद्रीय मंत्री सह झारखण्ड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टाइगर अभी ज़िंदा है .चम्पाई सोरेन अब भाजपा के परिवार में शामिल हो गए है.चंपाइ सोरेन ने अपनी जीवन के महत्वपूर्ण पल जवानी से लेकर बचपन तक आंदोलन में लगा दिया. चम्पाई के आंदोलन के जरिये ही अटल बिहारी बाजपाई ने राज्य को अलग करने का काम किया है
जनता के लिए काम करने वाले चम्पाई सोरेन को झामुमो ने किया अपमानित
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में अब कुछ नहीं बचा है. यह पार्टी परिवार की पार्टी बन गयी है. कोई सीनियर का सम्मान नहीं बचा है. जनता के लिए काम करने वाले चम्पाई सोरेन को भी अपमानित किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा दलालो की पार्टी बन गयी है. जब चम्पाई सोरेन के हाथ में कमान मिली तो दलालो को हटाने का काम किया है. चम्पाई सोरेन हेमंत के आँख में गड़ने लगे थे .
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+