चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों की खोज में निकले थे. इसी दौरान तुम्बाहाका जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही जवानों की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. वहीं, जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली पहले से ही जंगल के कई जगहों पर आईईडी बिछाकर रखा गया था और उसी आईईडी के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए.
वहीं, घायल सभी जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां सभी जवानों का इलाज चल रहा है. सूचना के अनुसार सभी जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में निकले हुए थे, इसी दौरान ये विस्फोट हुआ है, विस्फोट टोंटी थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल में हुआ.
आईईडी ब्लास्ट की जानकारी जैसे ही पुलिस मुख्यालय को मिली उन्होंने तुरंत चॉपर भेजकर सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया. वहीं, इस मामले को लेकर जिला पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि कोल्हान क्षेत्र में टोंटी थानान्तर्गत नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे रोकने के लिए जवानों की टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था इसी दौरान नक्सलियों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी. वहीं, उन्होंने बताया कि इस हमले में नक्सिलयों को भी भारी नुकसान हुआ है और सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगी.
घायल सभी छह जवान के नाम
1. सी.टी. अजय लिखा
2, सी.टी. शाहरूख खान
3. सी.टी. भरत सिंह राय
4. एच.सी. मुकेश कुमार सिंह
5. एच.सी. आलोक दास (बी०डी०डी०एस०)
6. एच.सी. बीरपाल सिंह तोमर
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा
4+