गिरिडीह(GIRIDIH): दूसरे और आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में बहुत ही उत्सुकता देखी गई है. खासकर गिरिडीह और डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी पंक्ति सुबह से ही लगी रही और लगभग सभी बूथों में सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई और मतदाता पंक्तिबद्ध होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
गिरिडीह जिले अंतर्गत कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें जिला प्रशासन द्वारा शांतिमय मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाने को लेकर काफी सुविधा प्रदान की गई है ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
बता दें कि, डुमरी विधानसभा में कुल 12 प्रत्याशी खड़े हैं और यहां के 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 3,16,248 मतदाताओं के हाथ में हैं. इसमें 1,55,248 महिला व 1,61,210 पुरूष मतदाता हैं. वहीं, विधानसभा वार मतदाताओं की बात करें तो कुल मतदाता 10,53,945 हैं. जिसमें 10,04,771 पुरुष व 20,58,716 महिला मतदाता है.
धनवार में कुल मतदाता 3,71,050 हैं. जिसमें 1,90,946 पुरुष व 1,80,104 महिला मतदाता है.
बगोदर में कुल मतदाता 3,87,282 हैं. जिसमें 1,97,482 पुरुष व 1,89,800 महिला मतदाता हैं.
जमुआ में कुल मतदाता 359,334 हैं. जिसमें 1,85,617 पुरुष व 173,717 महिला मतदाता है.
गांडेय में कुल मतदाता 3,19,908 हैं. जिसमें 1,54,982 पुरुष व 1,64,926 महिला मतदाता है.
गिरिडीह में कुल मतदाता 3,04,897 हैं. जिसमें 1,53,764 पुरुष व 1,51,133 महिला मतदाता है.
डुमरी में कुल मतदाता 3,16,245 हैं. जिसमें 1,61,210 पुरुष व 1,55,035 महिला मतदाता है.
इस बार युवा वोटरों में अलग सा उत्साह देखा जा रहा है और रोजगार को लेकर अपने प्रत्याशियों को चुनने की प्रक्रिया में अपनी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. सुबह 9 बजे तक पूरे गिरिडीह जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 20% वोट डाले जा चुके हैं.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
4+