रांची(RANCHI): दो चरणों में झारखंड विधानसभा चुनाव होना है, पहले चरण की वोटिंग 13 नवबंर और दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होना है. ऐसे में चुनाव आयोग के द्वारा अपने स्तर से कई कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है. इसी के तहत शनिवार को वोटरों को जागरूक करने के लिए #voteDeneChalo पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है.
#Votedenechalo अभियान शुरू
दरअसल आज शाम 5 से 7 बजे तक चुनाव आयोग की ओर से भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें मतदाताओं के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस बीच कार्यक्रम की फोटो, वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर #VoteDeneChalo के साथ पोस्ट किया जाएगा.
पोस्टल बैलेट मतदान में बढ़ोतरी की संभावना
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले बार के आधार पर इस बार विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट मतदान में बढ़ोतरी की संभावना की जा रही है. इस बार कुल 2,60,814 आवेदन प्राप्त किए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान देने की प्रक्रिया जारी है.
4+