झारखंड के विकास पर नक्सली भारी ! चतरा में काम छोड़ भागे ठेकेदार, राज्य के कई क्षेत्रों का यही हाल

झारखंड खनिज संसाधन और प्राकृतिक सुंदरता से भरा पूरा प्रदेश है. झारखंड में कोयला, उच्च कोटी का मस्कोवाइट अभ्रक, बाक्साइट और कई तरह के खनिज काफी मात्रा में मिलते हैं, बावजूद इसके राज्य का विकास अभी भी कई प्रदेशों के मुकाबलें काफी पीछे है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह नक्सलवाद और राजनीतिक अस्थिरता है.

झारखंड के विकास पर नक्सली भारी ! चतरा में काम छोड़ भागे ठेकेदार, राज्य के कई क्षेत्रों का यही हाल