31 मार्च से पहले कर लें राशन कार्ड की ई-केवाईसी, बिना डीलर पास जाए इन तरीकों से घर बैठे भी कर सकते हैं ये काम

रांची(RANCHI): अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और आपने अब तक अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो फिर जल्दी करा लें. वरना आपको अप्रैल से राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने की अंतिम तीथी 31 मार्च तक की है. ऐसे में 31 मार्च तक राशनकार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाने से आपका नाम राशन कार्ड से कट भी सकता है.
वहीं, सभी के राशन कार्ड की ई-केवाईसी हो सके इसके लिए 27 मार्च तक के लिए ई-केवाईसी सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसके तहत पीडीएस डीलर्स कार्डधारियों के घर-घर जाकर उनके राशन कार्ड का ई-केवाईसी करवायेंगे. ऐसे में इस दौरान अगर किन्हीं कारणों से आपके राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं हो पाता है तो फिर टेंशन की कोई बात नहीं है. आप अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी खुद से घर में ही ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 2 एप्स डाउनलोड करने होंगे और कुछ ही मिनटों में आपके राशन कार्ड का ई-केवाईसी हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी प्रक्रिया.
इन तरीकों से ऑनलाइन करें ई-केवाईसी
मेरा ई-केवाईसी (Mera eKYC)
मेरा राशन (Mera Ration 2.0) एप्प
आधिकारिक वेबसाइट
4+