10 अप्रैल से झारखंड का सबसे बड़ा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनेगा देवघर, डीसी विशाल सागर ने दी जानकारी

देवघर (DEOGHAR) : देवघर विश्व प्रसिद्ध देवनगरी है. यहां पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ विराजमान हैं. यही कारण है कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन सड़क, रेल या हवाई मार्ग से देवघर आते हैं. सड़क मार्ग की बात करें तो बिहार, झारखंड और बंगाल के कुछ जिलों से ही बसें देवघर आती-जाती हैं. लेकिन अब 10 अप्रैल से सभी जिलों की बसें देवघर आएंगी और जाएंगी. बाघमारा में बने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन 10 अप्रैल से होने जा रहा है.
शहर में जाम की समस्या का होगा समाधान, बस यात्रियों के लिए ये होगी व्यवस्था
देवघर आईएसबीटी (बस स्टैंड) चालू नहीं होने से शहरी क्षेत्र के लोगों को अक्सर बड़े यात्री वाहनों के कारण जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. लेकिन अब आम लोगों को इस समस्या का स्थायी समाधान मिल जाएगा. बाघमारा स्थित आईएसबीटी से बसों का परिचालन 10 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. 20 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनल के निर्माण में करीब 42 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. देवघर का यह बस टर्मिनल झारखंड का सबसे बड़ा टर्मिनल है, जहां एक साथ 150 बसें खड़ी की जा सकेंगी. साथ ही यहां कार, ऑटो, टोटो पार्किंग की विशेष सुविधा होगी. वाहनों की सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप की सुविधा भी है. आम लोगों की सुविधा के लिए बस टर्मिनल में लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग रूम, शौचालय, बाथरूम, 85 दुकानें और फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+