गोमिया में विवाहित का शव बरामद,ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस


बोकारो(BOKARO): जिले के गोमिया थानाक्षेत्र अंतर्गत स्वांग में पुलिस ने सन्देहास्पद स्थिति में 25 वर्षीय महिला प्रियंका कुमारी का शव बरामद किया है. इस संबंध में मृतिका की माँ कौशल्या देवी ने पुत्री के पति, सास-ससुर सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए गोमिया पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में कौशल्या देवी ने गोमिया थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि उसकी पुत्री प्रियंका कुमारी उर्फ चांदनी कुमारी का विवाह पिछले पांच-छः वर्ष पूर्व स्वांग न्यू माइनस निवासी रतन नोनिया के पुत्र प्रेम-प्रकाश नोनिया के साथ बड़े ही धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था.
कहा है कि विवाह के बाद से ही पुत्री को उसके ससुराल वाले रुपये पैसे की मांग को लेकर प्रताड़ित किया करते थे. पुत्री के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. बेटी के पैदा होने के बाद भी उसके पुत्री के साथ ससुराल वाले रुपये पैसे की मांग पर बार बार प्रताड़ित किया करते थे. उन्होंने कहा है कि बीते 21 नवम्बर की रात को पुत्री के ससुराल वालों ने फोन कर घर आने को कहा. इस सूचना पर जब वो अपने पुत्री के ससुराल पहुंची,तब उन्होंने देखा कि पुत्री का शव बड़े ही सन्देहास्पद अवस्था में बरामदे में रखे चौकी पर पड़ा हुआ है,साथ ही देखा कि पुत्री के कमरे में लगे पंखे पर दुपट्टा लटका हुआ है.
उन्होंने तुरंत ही इस बात की सूचना गोमिया थाना पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही गोमिया थानाप्रभारी रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया. इस संबंध में थानाप्रभारी ने कहा है कि मामले पर मृतका की माँ ने आवेदन दिया है. फिलहाल मामले पर अनुसंधान चल रहा है, जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.
रिपोर्ट: संजय कुमार
4+