सजने लगा 2024 की रणभेरी! कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते सीएम हेमंत तो विकसित भारत संकल्प यात्रा से बाजी पलटने की तैयारी में पीएम मोदी

इस योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार की कोशिश अपनी उपलब्धियों को जमीन तक पहुंचाने की है, लेकिन बावजूद इसके दावा किया जा रहा कि इस प्रचार कोई राजनीतिक मकसद नहीं है. और यहीं से यह पूरी योजना विवादों के केन्द्र मे आती हुई दिख रही है. इसका मुख्य विरोध सेना के जवानों को प्रचार में उतारने के कारण हो रहा है. और यही कारण है कि सीएम हेमंत इसे भाजपा और पीएम मोदी की हताशा करार देते हुए यह दावा कर रहे हैं कि दलदली जमीन पर खड़ी भाजपा 2024 फतह का दुस्वपन देख रही है.

सजने लगा 2024 की रणभेरी! कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते सीएम हेमंत तो विकसित भारत संकल्प यात्रा से बाजी पलटने की तैयारी में पीएम मोदी