देश के टॉप 50 हस्तियों में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को छोड़ा पीछे

रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अब वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पीछे छोड़ते हुए देश के 50 हस्तियों में शामिल हो गए है. सीएम सोरेन ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस ने देश के 100 सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी की है. जिसमें सीएम सोरेन 40वें स्थान पर हैं. बता दें कि पिछले साल भी हेमंत सोरेन को 100 ताकतवर लोगों की सूची में शामिल किया गया था. हालांकि, वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीछे हैं.
जानिए टॉप थ्री में कौन शामिल
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी सूची में पीएम मोदी को पहले स्थान पर रखा है. दूसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह, तीसरे नंबर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, चौथे नंबर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पांचवें नंबर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. शीर्ष नौ में योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव और राहुल गांधी शामिल हैं. इस सूची में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी 10वें और गौतम अडानी 11वें स्थान पर हैं. वहीं खेल जगत की हस्तियों की सूची में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं. इस सूची में उन्हें 48वां स्थान मिला है. सबसे शक्तिशाली अभिनेताओं की सूची में दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार थलपति विजय पहले नंबर पर हैं.
4+