धनबाद में अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र, हीरापुर में दिखा निगम का एक्शन, जल्द मिलेगी सड़क जाम से राहत


धनबाद (DHANBAD): धनबाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह ही हीरापुर पार्क मार्केट रोड पर अभियान चलाया. नगर निगम की टीम जैसे ही बुलडोजर के साथ पहुंची, चैंबर के कुछ सदस्यों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बावजूद संयुक्त टीम ने सख्ती के साथ अभियान जारी रखा.
हीरापुर क्षेत्र में लंबे समय से सड़क पर अवैध दुकानों, ठेलों और खड़े वाहनों के कारण भारी जाम लगता था. आम लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए निगम ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू की. पार्क मार्केट ग्राउंड में अवैध रूप से बनी तीन दुकानों को पहले ही तोड़ा जा चुका था. शुक्रवार को टीम ने सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने पर जोर दिया.
अभियान के दौरान कई दुकानों द्वारा सड़क पर बढ़ाए गए शेड तोड़े गए. जहां जहां फुटपाथ और सड़क पर अवैध ठेले लगे थे, उन्हें जब्त कर हटाया गया. गलत तरीके से खड़े वाहनों को भी मौके से हटवाया गया ताकि यातायात सुचारू हो सके.
नगर निगम की टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर अतिक्रमण पाया गया तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सामान जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी. निगम ने स्पष्ट किया कि आम लोगों को यातायात जाम से राहत दिलाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+