बजट सत्र: पुलिस की पिटाई से युवक की मौत पर बोले विधायक-राज्य में कानून व्यवस्था फेल, किसकी जमीन कौन लिखवा ले गारंटी नहीं

रांची (RANCHI): झारखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति खराब है, चाहे वह मामला गिरिडीह का हो या फिर रांची का या फिर पलामू का. यहां पर पुलिस बेलगाम है. झारखंड की जनता असुरक्षित हैं. यहां तक की विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं. गढ़़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि कब किसके साथ क्या हो जाएगा यह ठीक नहीं है.
किसी की भी जमीन लिखवा लेगा क्या ठिकाना. भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि झारखंड में कोई भी दबंग व्यक्ति दूसरे की जमीन हड़प सकता है. कागज या रिकॉर्ड की हेरा फेरी करके जमीन अपने नाम करवा लेगा. यह स्थिति गढ़वा पलामू समेत अनेक जिलों में है. उन्होंने कहा कि वे लोग भी सुरक्षित नहीं हैं.
4+