बजट सत्र: आपस में ही उलझे मंत्री, एक ने कह दिया फुदकीए मत, हम जानते हैं आप बहुत विद्वान हैं

रांची (RANCHI) : विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के ही लोग अब आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के बीच कोई तालमेल नहीं है. यही वजह है कि जवाब देने के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और मंत्री इरफान अंसारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.
इरफान अंसारी ने सुदिव्य कुमार सोनू से कहा कि-आप विद्वान है हम जानते हैं, लेकिन हर चीज में फुदकीये नहीं, आप बहुत ज्ञानी हैं, लेकिन हम जवाब दे रहे हैं तो जवाब देने दीजिए. हर चीज के बीच में टोकना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जो प्रश्न आया है उसका जवाब वह दे रहे हैं.
बता दें कि प्रदीप यादव ने सवाल पूछा था, जिस पर जवाब देने के बीच में ही मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू खड़े हो गए और कहा कि सटीक जवाब देने की जरूरत है, ताकि विधायक संतुष्ट हो सकें, इस पर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई, जिसके बीच में विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को शांत कराया.
रिपोर्ट-समीर
4+