पलामू - झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 21-22 सितंबर को स्नातक स्तरीय नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है.इसको लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार काफी अलर्ट है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परीक्षा के आयोजन को लेकर खड़े निर्देश दिए हैं .घर इस परीक्षा में भाग लेने के लिए बिहार समेत दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी झारखंड आ रहे हैं.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं
झारखंड सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को निर्विवाद तरीके से कदाचार मुक्त ढंग से आयोजित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.राज्य के 827 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है.इधर सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है.
होटलों और लॉज में पुलिस की दविश
दूसरी तरफ सभी जिलों में जहां परीक्षा केंद्र हैं, वहां के होटल,लॉज में जांच की गई है.इसी दौरान पलामू में टाउन थाना अंतर्गत एक होटल से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है.पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल के एक कमरे से 90 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं. सभी 500- 500 रुपए के बंडल हैं.इस संबंध में बिहार के औरंगाबाद के सदन यादव को हिरासत में लिया गया है.वैसे सदन यादव ने कहा है कि वह ज्वेलरी व्यवसायी है.पुलिस तमाम पहलू की जांच कर रही है.शहर के विभिन्न होटलों के आगंतुकों के बारे में जानकारी ली गई है .90 लाख रुपया कैश बरामद होना गंभीर संकेत देता है.फिर भी छानबीन जारी है.
4+