रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री आवास में विधायक दल की बैठक खत्म हो गई. हालांकि तमाम विधायक अंदर ही डटे हुए हैं, हेमंत सोरेन के नाम की प्रस्ताव पर तमाम विधायकों ने सहमति जताई है. बैठक से बाहर निकलते हुए विधायक इरफान अंसारी ने साफ कह दिया कि हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे बाकी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.
इंडी गठबंधन के विधायकों की हो रही थी अहम बैठक
बता दें कि बुधवार सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री आवास में इंडी गठबंधन के विधायकों की एक अहम बैठक बुलाई गई थी. जिसके साथ ही चर्चा शुरू हुई कि राज्य में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. कभी कल्पना तो कभी हेमंत सोरेन के नाम की चर्चा हो रही थी. लेकिन आखिर में हेमंत सोरेन के नाम पर सहमति तमाम विधायकों ने जाता दिया. अब चंपई सोरेन राजभवन कभी भी जाकर इस्तीफा दे सकते हैं.
शुक्रवार तक शपथ ले लेंगे हेमंत सोरेन
इसके बाद हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा राज भवन जाकर पेश करेंगे. जिसके बाद फिर राज भवन से उन्हें सरकार बनाने को लेकर आमंत्रित किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार तक हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण हो सकता है.
28 जून को जेल से बाहर आए थे हेमंत
बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी बिक्री करने के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को आठ घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में बंद है. 147 दिन जेल में रहने के बाद 148वे दिन हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर आए थे. जेल से बाहर आते ही झारखंड की राजनीति गर्म हो गई थी. उन्होंने जेल से निकलते ही सबसे से पहले दिशोम गुरू शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे. जिसके अगले दिन उन्होंने अपने आवास के बाहर जेएमएम के कार्यकर्ताओं के आभार यात्रा निकाला और बाद में साहिबगंज में हुल दिवस के मौके पर मंच से भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे थे. हेमंत सोरेन के इस बयान के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री कि गद्दी पर विराजमान होंगे. इसी बीच आज विधायक दल के बैठक में इस बात पर मुहर लग गई है कि झारखंड में हेमंत सोरेन एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले है.
4+