BREAKING : पलामू में जेएमएम नेता ने अधेड़ को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी को थाने में बैठाकर पुलिस कर रही पूछताछ

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मामूली विवाद में जेएमएम के एक नेता ने अधेड़ को गोली मार दी. घटना के बाद से अधेड़ की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आपको बताते चलें कि यह पूरी घटना पलामू जिले के पाटन थाना के निमिया गांव की है. यहां सोमवार की रात करीब 11 बजे गांव के कुछ लोग अहाते में बैठे हुए थे. इसी दौरान कुछ बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने एक किसान 50 वर्षीय गिरीन्द्र सिंह को गोली मार दी. गोली उनकी पीठ में लगी है.
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जब पुलिस पहुंची तो मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि गिरीन्द्र सिंह को रणजीत सिंह और विजय सिंह ने गोली मारी है. दोनों निमिया गांव के रहनेवाले हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि रणजीत सिंह जेएमएम के नेता हैं. फिलहाल वह पाटन के जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष हैं.
जानकारी मिलते ही पुलिस पाटन के जेएमएम नेता रणजीत सिंह के घर पहुंची. इस दौरान पुलिस को हिरासत में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पहले तो रणजीत सिंह ने राजनीतिक घौंस भी जमाया, मगर पुलिस की सख्ती के आगे उसकी एक नहीं चली. बाद में पुलिस रणजीत सिंह एवं विजय सिंह दोनों को रात करीब दो बजे थाना लेकर आयी. फिलहाल दोनों को अभी थाने में ही रखा गया है और पूछताछ की जा रही है.
4+