रांची (RANCHI) : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ईडी के भेजे गए समन का अवहेलना करने के मामले में आज एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी न होने पर अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 जून को होनी हैं. बता दें कि ईडी की ओर से इस मामले पर कोर्ट में प्रोडक्शन के लिए एक आवेदन दिया गया था. आवेदन के जरिए ईडी की ओर से कहा गया है कि हेमंत सोरेन के जेल में होने के कारण, इस मामले पर प्रोडक्शन कर उनकी उपस्थिति न्यायालय में दर्ज करवाई जाए. मालूम हो कि जमीन घोटाले के आरोप में पूर्व सीएम अभी बिरसा मुण्डा होटवार जेल में बंद हैं.
होटवार जेल के अधीक्षक को लिखा गया पत्र
बता दें कि इस मामले में ईडी की ओर से कोर्ट में हेमंत सोरेन की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रोडक्शन के लिए आवेदन जारी कर. होटवार जेल के अधीक्षक को पत्र लिख हेमंत सोरेन के कोर्ट में पेश होने के लिए पत्र लिखा गया है. वहीं अब ईडी के इस आवेदन पर कोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई अगले सप्ताह को की जाएगी. बता दें कि पूर्व में सीजेएम कोर्ट ने इस मामला को एमपी / एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था.जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने इस मामले संज्ञान लिया था. लेकिन इसके बावजूद भी हेमंत सोरेन की पेशी सीजेएम कोर्ट में नही हुई थी. जिसके बाद हेमंत सोरेन की ओर से इस मामले में निचली अदालत को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है.हालांकि हाई कोर्ट द्वारा यह आवेदन अभी लंबित किया गया है.
हेमंत सोरेन ने ईडी के दो समन पर दिया था जवाब
हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से जमीन घोटाले मामले में 10 समन जारी कर पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था, लेकिन हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के दो समन पर ईडी के सवालो का जवाब दिया गया था. वहीं बाकी के आठ समन पर हेमंत सोरेन ईडी को व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष नही पहुंचे थे.बता दे कि दसवें समन के पूछताछ के दौरान ईडी ने जमीन घोटाले मामले के आरोप में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.
4+