धनबाद(DHANBAD): धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. धनबाद के कोयला भवन से बीसीसीएल (BCCL) के कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट के क्लर्क प्रणय सरकार को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई (CBI) ने क्लर्क प्रणय सरकार को 14 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि क्लर्क पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. ऐसे में इस बात की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने आज 20 जनवरी को कार्रवाई करते हुए क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
4+