BREAKING : 10 हजार घूस लेते नप गए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एसीबी ने रंगेहाथों दबोचा

रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनके अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं. ऐसे में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. तमाड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक आपूर्ति पदाधिकारी पीडीएस दुकानदारों से कमीशन मांग रहे थे. जिसकी शिकायत एसीबी से की गई थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आपूर्ति पदाधिकारी के गिरफ्तार होने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल एसीबी पूछताछ कर रही है.
4+