दूमका (DUMKA) : दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखण्ड का एक गांव है मलूटी. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मलूटी में कभी 108 मंदिर हुआ करता था. 72 मंदिरों के अवशेष आज भी विद्यमान है, जिसे संरक्षित किया जा रहा है. मलूटी को मंदिरों का गांव कहा जाता है. मलूटी को पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त है. ऐसे में मलूटी को पर्यटन के क्षेत्र में हाईलाइट करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय 18वीं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका समापन आज शुक्रवार को हो गया.
रोमांचक मुकाबले में कोडरमा की टीम रही उपविजेता
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बोकारो जिला टीम ने एक पॉइंट से जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया. वही कोडरमा की टीम उपविजेता रही. राज्य से 16 जिला की 16 टीम कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ली थी.
बतौर मुख्य अतिथि सांसद नलिन सोरेन हुए शामिल
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका सांसद नलिन सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार शामिल हुए. समापन समारोह में जिला खेलकूद पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए. ग्रामीण क्षेत्र में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का यह प्रथम आयोजन था जिसमें मंदिरों के गांव मलूटी को चुना गया. एक तरफ ग्रामीण स्तर के युवकों को खेल के प्रति जोड़ने की मंशा के साथ-साथ मंदिरों के गांव मलूटी को पर्यटन क्षेत्र में प्रमोट करना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य था.
जिप अध्यक्ष ने अपने स्तर से दिया सम्मान राशि
वहीं दूसरी ओर जिला परिषद अध्यक्ष जाएस बेसरा द्वारा प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹15 हजार, उपविजेता को ₹10 हजार जबकि तीसरे स्थान पर रही टीम को ₹5 हजार इनाम स्वरूप दिया गया. तीन दिनों तक चले राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर खेल के प्रति जागरूकता फैलाई गई जिससे आने वाले समय में युवा खेल से जुड़कर अपना भविष्य बना सके.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+