रांची(RANCHI): नागपुरी फिल्म अभिनेत्री ईशा आलिया उर्फ रिया की हत्या 28 दिसबंर को हुई थी. हत्या की गुत्थी लगभग पुलिस ने सुलझा दी है. लेकिन बीते दिन यानी शुक्रवार को जब रिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के महूदी गांव लाया गया तब ग्रामीणों ने उसके शरीर का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. दरअसल, ग्रामीणों के विरोध के कारण रिया का पार्थिव शरीर को उसके गांव के बजाय शहर में जलाया गया.
अंतरजातीय विवाह के कारण नहीं जला शव
बता दें कि गांव के ग्रामीण रिया की अंतरजातीय शादी की वजह से नाराज थे. इसी वजह से गांव वालों ने उसके शरीर को जलने से मना कर दिया. हालांकि, ग्रामीणों के विरोध के बाद परिजनों ने भी अंतिम संस्कार वहां करना सही नहीं समझा और शव का अंतिम संस्कार हजारीबाग शहर के मुक्ति धाम में किया गया.
बहन के बेटे ने दी मुखाग्नि
रिया के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गांव में नहीं करने दिया गया. जिसके बाद परिजन शव को हजारीबाग शहर ले आए, जहां उसकी बहन रहती थी. रिया के देह को उसकी बहन के बेटे ने मुखाग्नि दी. बता दें कि रिया का पोस्टमार्टम गुरुवार को पश्चिम बंगाल में ही हुआ था, जिसके बाद शव को शुक्रवार को लाया गया था.
कैसे हुई थी रिया की हत्या?
बता दें कि यह पूरी घटना बीते बुधवार की है, जब झारखंड रांची के बरयातु से अभिनेत्री रिया कुमारी और उसके पति प्रकाश कुमार कोलकाता के लिए अपनी कार से रवाना हुए थे. सुबह 6 बजे का समय था जब वह हावड़ा जिले के बाग़नान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 16 के महिषरेखा पहुंचे. प्रकाश के बयानों के अनुसार उसकी ढाई वर्ष की बच्ची को शौच लगी थी. जिस कारण उसने अपनी कार को रोका और वह कार में ही बैठा रहा उसकी पत्नी रिया कार से अपनी ढाई वर्ष की बच्ची को लेकर बाहर उतरी और कार से दो कदम हटकर बच्ची को शौच करवाने लगी. तभी तीन अपराधी अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके पास पहुंचे और उसके साथ छिंतई की घटना को अंजाम देने लगे. तभी रिया उनके तरफ लपकी जिस दौरान अपराधियों ने रिया के कान के पास गोली चला दी और वह मौके से फरार हो गए. वहीं, प्रकाश रिया को कार में बैठाकर मदद के लिए करीब तीन किलोमीटर तक गया. जहां कुछ लोगों की उसने भीड़ देखी जहां वह अपनी कार को खड़ा कर पूरी वारदात को उसने लोगों को बताया, जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रकाश और अभिनेत्री के शव को लेकर थाने ले गई. जहां उनसे पहले तो पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली जिसके बाद प्रकाश से पुलिस ने कई सवाल किए जिन सवालों का सटीक जवाब पुलिस को नहीं मिला. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई जिसके बाद गुरुवार को एक बर फिर अभिनेत्री की हत्या मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू करते हुए उसके पति प्रकाश से पूछताछ शुरू की और फिर जवाब सटीक नहीं मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
4+