रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है. पहले दिन के शुरुआत में ही बीजेपी के विधायकों ने शाहिबगंज में आदिम जनजाति समुदाय की युवती की निर्मम हत्या को लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने हाथ में हत्यारे को फांसी देने की मांग लिखी तख्तियों के साथ विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा देने की मांग करते हुए भी नारेबाजी की. बता दें कि सत्र से पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करेगी और हुआ भी वैसा ही. विपक्ष सरकार को कानून व्यवस्था और नौकरी के मुद्दे में सरकार को घेर सकती है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+