BIG UPDATE : रांची बंद के दौरान CMPDI के पास उपद्रव, पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की

रांची (RANCHI): भाजपा नेता सह सह कांके जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर की हत्या से लोगों में उबाल है. इसको लेकर आज रांची बंद का आह्वान है. बंद का असर चारों तरफ दिख रहा है. इसी बीच कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया है. बताया जा रहा कि कुछ पत्रकारों को धक्का दिया गया और उनके साथ हाथापाई की गई, साथ ही उनके कैमरे और सामानों को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की गई. यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार बंद और विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया है.
4+