रांची - भूमि माफिया कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिन भर ईडी दफ्तर में पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. छठे समन पर वह आज हार पार कर रांची के ईडी जोनल कार्यालय पहुंचा था. जमीन हड़पने संबंधित कई मामले में उससे पूछताछ की गई. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उससे कई घंटे तक पूछताछ की. वह लगातार जवाब देने में फसता जा रहा था.अंत में उसे गिरफ्तार कर लिया गया अभी तक वह बचने का प्रयास कर रहा था.
भूमि माफिया का आज बचना मुश्किल था
मीडिया में काम करने के बाद वह जमीन माफिया बन गया.मीडिया की आड़ में पुलिस वालों से अच्छी पैठ बनाकर इस धंधे को अंजाम देने लगा. कांके आंचल में उसने आदिवासी जमीन पर कब्जा जमा लिया था. वह बहुत दबंगई से अपने सारे काम करता था. कुछ पुलिस वाले उसे सहयोग करते थे. लेकिन जब परिवर्तन निदेशालय को इसके संबंध में पूरी जानकारी मिली तो छापामारी की गई. वैसे तो वह कांके स्थित अपने फ्लैट से फरार होने में सफल रहा लेकिन उसके आवास से एक करोड़ रुपए से अधिक कैश और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे.
ईडी अगर छोड़ भी देती तो भी नहीं बच पाता कमलेश
कमलेश बहुत कम समय में करोड़पति बन गया था.जमीन की दलाली में उसकी अच्छी कमाई हुई थी.उसका मनोबल भी बहुत बढ़ गया था.पुलिस के साथ पैठ बनाकर और भी बेलगाम हो गया था. वह हथियार भी चमकाता था. वैसे उसने लाइसेंसी हथियार रखे थे. बावजूद इसके कारतूस काफी अधिक संख्या में अपने पास रख लिया था. यही गलत काम उसने किया था. ईडी की छापेमारी में बरामद कारतूस को लेकर रांची पुलिस में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया था. अगर आज यानी शुक्रवार को उसे ईडी पूछताछ के बाद छोड़ देती तो ईडी दफ्तर के बाहर हिनू में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी. उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर दिया जाता. इसकी पूरी तैयारी रांची पुलिस ने कर ली थी. उसे गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस हटिया डीएसपी के नेतृत्व में तैनात थी. यानी आज उसकी गिरफ्तारी निश्चित थी. इससे पहले एड ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे घंटों पूछताछ की गई. सूत्रों के अनुसार कमलेश ने जमीन खरीदारी में पुलिस की भूमिका की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को दी है.
4+