बड़ी खुशखबरी: मंईयां नहीं बुजुर्गों पर मेहरबान हेमंत सरकार, खाते में आने लगे इस माह के पेंशन का पैसा


रांची(RANCHI): हेमंत सरकार सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों पर मेहरबान है. सर्वजन पेंशन स्कीम के तहत रांची जिले के लाभुकों को दिसंबर माह की पेंशन की राशि भेज दी है।रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर कुल 2,28,349 बेनिफिशियरीज के बैंक अकाउंट में DBT के जरिए 1,000-1,000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इसके लिए सरकार की ओर से कुल 22 करोड़ 83 लाख 49 हजार रुपये जारी किए गए। जिसमें मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग के व्यक्तियों हेतु मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये का भुगतान किया गया है.
जानें किस योजना में कितने लाभुक?
दिसंबर माह में रांची जिले के लाभुकों की संख्या इस प्रकार रही-
आदिम जनजाति पेंशन योजना- 340
एचआईवी/एड्स पीड़ित सहायतार्थ पेंशन- 419
वृद्धावस्था पेंशन-1,79,708
निराश्रित महिला पेंशन-47,874
ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन- 08
इधर जिला प्रशासन ने बताया कि कुछ लाभुकों को पेंशन इसलिए नहीं मिल सकी, क्योंकि उनके बैंक खाते आधार से सीड नहीं हैं। ऐसे सभी लोगों को जल्द से जल्द अपनी बैंक शाखा में जाकर आधार लिंक कराना जरूरी है।
पेंशन प्राप्त नहीं हुआ तो लाभुक ’’अबुआ साथी’’ (9430328080) पर करें शिकायत
वैसे लाभुक जिन्हें किसी कारणवश पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है वो जन शिकायत हेतु जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर- 9430328080 ‘‘अबुआ साथी’’ पर शिकायत कर सकते हैं, प्राप्त शिकायत पर सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा समुचित कार्यवाही की जायेगी. साथ ही संबंधित अंचल में भी आवेदन दिया जा सकता है
4+