पलामू से बड़ी खबर: विश्रामपुर बाजार की सारी दुकानें बंद, सुबह से पसरा है सन्नाटा, जानिए आखिर क्या है मामला

पलामू (PALAMU) : पलामू जिले से बड़ी खबर आ रही है. जिले के विश्रामपुर की सारी दुकानें बंद हैं. पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा है. मगर दुकानदार लगातार विरोध जता रहे हैं. आपको बताते चलें कि नगर पर्षद की ओर से सैरात वसूली का यहां के दुकानदार लगातार विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा थाना प्रभारी की ओर से किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ दुकानें बंद रखी हैं. व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर बुधवार की सुबह आठ बजे से विरोध जता रहे हैं. दुकानदारों की ओर से होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस के बाद सैरात टैक्स वसूली का विरोध किया जा रहा है. इसके अलावा थाना प्रभारी पर दुर्व्यव्यहार करने का आरोप लगाकर तत्काल थाना से हटाने की मांग शुरू की गई है.
4+