Big News : आखिर में पकड़ी गई जीनत बाघिन, 16 दिन पहले ओडिशा से भाग कर घुस गई थी झारखंड के जंगल में

जमशेदपुर - ओडिशा से पलायन कर इधर-उधर जंगलों में घूमने वाली जीनत बाघिन को आखिरकार पकड़ लिया गया है. वन विभाग के कर्मियों ने काफी मेहनत कर उसे पकड़ने में सफलता पाई है.इसके लिए वन विभाग की टीम लगातार उसके पीछे-पीछे घूम रही थी.
जानिए जीनत बाघिन कहां पकड़ाई और किस तरह
16 दिन पूर्व उड़ीसा (ओडिशा ) के सिमलीपाल फॉरेस्ट रिजर्व से जीनत बाघिन पलायन कर गई थी. सबसे पहले वह झारखंड के क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी उसको खोजने के लिए उड़ीसा वन विभाग की टीम लगातार कैंप कर रही थी. झारखंड सरकार के वन विभाग से भी संपर्क किया गया था. बताया जाता है कि बाघिन गुड़ाबांदा चाकुलिया होते हुए पश्चिम बंगाल राज्य के सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गई.
बाघिन को बेहोश कर उड़ीसा लें जाया गया
वन विभाग के कर्मियों के अनुसार बांकुरा जंगल में उसे देखा गया.उसके बाद बेहोश करने वाली बंदूक ट्रेंकुलाइजर से उसे गोली मारकर बेहोश किया गया. फिर उसे पिंजड़े में बंद कर उड़ीसा ले जाया गया है. शामिल डॉक्टर उसके साथ रहे ताकि किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निदान किया जा सके. बाघिन के रिजर्व फॉरेस्ट से निकलकर इधर-उधर जाने के कारण ग्रामीण काफी दहशत में थे. जीनत बाघिन मूल रूप से महाराष्ट्र की है.वनकर्मियों के अनुसार वह अपने मूल क्षेत्र महाराष्ट्र जाने के लिए निकल पड़ी थी.
4+