रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन देर शाम 7:30 बजे राज भवन जाएंगे. राजभवन से 7:30 का समय दिया गया है, चंपई सोरेन के साथ अन्य कई JMM के नेता मौजूद रहेंगे. बता दें की देर शाम 6:30 में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन झारखंड पहुंचने वाले है. इसके बाद चंपई सोरेन राजभवन के लिए मुख्यमंत्री आवास से निकलेंगे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा देंगें.
हेमंत सोरेन पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन समर्थन पत्र सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेंगे. इसके बाद राज्य भवन की ओर से नई सरकार के गठन के लिए समय दिया जाएगा. अब देखना है कि राजभवन से गुरुवार या शुक्रवार को कॉल सरकार के गठन का आता है.
इंडी गठबंधन की बुलाई गई थी बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में इंडी गठबंधन की बैठक बुधवार की सुबह 11:00 बुलाई गई थी. इसके बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि हेमंत सोरेन को वापस से राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए. जिस पर तमाम विधायकों ने अपना नेता हेमंत सोरेन को चुन लिया है. इसके साथ ही चंपई सोरेन को इस्तिफे के लिए तैयार किया गया. जिससे नई सरकार का गठन हो सके और राज्य में तीसरी बार हेमंत सोरेन सत्ता की बागडोर संभाल लें.
नई सरकार के शपथ ग्रहण तक रांची में रहेंगे सभी विधायक
इंडिया गठबंधन के सभी विधायकों को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक रांची में ही रहने का आदेश आला कमान से मिला है. फिलहाल सभी विधायक मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद है कुछ विधायक किसी कारणवश बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले तो हेमंत के नाम की पुष्टि भी उन्होंने की खुद कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि हमारे नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+