रांची (RANCHI) : झारखंड में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए झारखंड पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. इसमें झाऱखंड पुलिस टीम बना कर कार्रवाई कर रही है. ताकि राज्य के विभिन्न जिलों से नशे के कारोबारियों का सफाया किया जा सके. पुलिस के जवान अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों को घेरने का काम कर रही है. जिसमें कई बार पुलिस बल को कामयाबी भी हासिह होती है. लेकिन इसके बावजूद भी नशे का कारोबार घटने के बजाए बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए अब झारखंड पुलिस नए सिरे से कारोबारियों के बैंक खातों को फ्रीज करने की तैयारी कर रही है.
सीआईडी डीजी ने सभी रेंज डीआईडी को दिया टास्क
इसी कड़ी में सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों में दर्ज केस की समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने सभी रेंज डीआइजी को यह टास्क दिया है. उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार के आरोप में गिरफ्तार सभी आरोपियों के आधार और पैन के जरिये, उसके बैंक खातों के संबंध में जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करे. सीआइडी डीजी ने यह भी निर्देश दिया है कि मादक पदार्थ की तस्करी या बरामदगी को लेकर दर्ज केस में ऐसे आरोपियों को चिह्नित किया जाये. जिन पर दो या दो से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
चतरा जिले में दर्ज किया गया सबसे अधिक केस
रिपोर्ट के अनुसार राज्य के चतरा जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 118 केस दर्ज किए गए है. वहीं कुंदा थाना में 84 और लावालौंग थाना में 74 केस दर्ज किया गया है. साथ ही लोहनगरी जमशेदपुर से भी नशे के कारोबारियों के मामले लगातार सामने आते रहते है.
4+