अंबा प्रसाद पर गरजे बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक के आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित


रामगढ़ (RAMGARH): बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज किया. उन्होंने कहा कि उनके विधायक कार्यालय और इलाज को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम तथ्यहीन और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है.
विधायक रोशन लाल चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनका विधायक कार्यालय पीवीयूएनएल के किराये के मकान में संचालित होता है, जहां वे केवल किरायेदार हैं, मकान मालिक नहीं. उन्होंने कहा कि यह कार्यालय क्षेत्र की जनता की आस्था का केंद्र है और यहीं से विकास कार्यों की समीक्षा तथा जनसमस्याओं का समाधान किया जाता है. ऐसे में कंपनी द्वारा अपने भवन की मरम्मत के लिए निकाले गए टेंडर पर सवाल उठाना अनुचित है.
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि अंबा प्रसाद के कार्यालय के बगल में पीवीयूएनएल का एक मकान अवैध रूप से कब्जा किया गया है और उसका बिजली बिल भी जमा नहीं किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि जनता द्वारा नकारे जाने के बाद पूर्व विधायक बौखलाहट में भ्रामक बयानबाजी कर रही हैं.
अपने इलाज को लेकर उठाए गए सवालों पर विधायक ने कहा कि उन्होंने किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं ली है. उनका इलाज टाटा एआईजी इंश्योरेंस के तहत कैशलेस हुआ है, जिसकी पूरी जानकारी मीडिया के समक्ष उपलब्ध कराई जा रही है.
विधायक रोशन लाल चौधरी ने यह भी कहा कि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जे के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने ईडी की हालिया प्रेस रिलीज का हवाला देते हुए बताया कि इसमें उनके परिवार की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त किए जाने और कई बैंक खातों के फ्रीज होने की जानकारी दी गई है.
अंत में विधायक ने कहा कि उनकी राजनीति जनता के अधिकार, रोजगार, विस्थापन, पर्यावरण और भविष्य की सुरक्षा पर आधारित है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पहले भी जनता के साथ थे, आज भी हैं और आगे भी हर संघर्ष में जनता के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे.
रिपोर्ट : अनुज कुमार
4+