रांची (RANCHI) : बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को रांची पहुंचे. रांची के प्रभात तारा मैदान में 26 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने खुले मंच से कहा कि झारखंड में पूर्ण बहुमत से हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी हेमंत सोरेन औऱ सराकर पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राज्य में जब से हेमन्त सोरेन की सरकार बनी है उस दिन से हर दिन पांच ब्लात्कार हुए. दंगे हो रहे है.जिस आदिवासी की दुहाई सुबह शाम दी जाती है उस आदिवासी कि इज़्ज़त लूटी जा रही है. राज्य में कानून का कोई खौफ नहीं है. भ्रष्टाचार में cm से लेकर अधिकारी तक दुबे है.
जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए देने पड़ते है पैसे
इस राज्य की हालत तो ऐसी हो गई है कि जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक बनने में पैसा लेने का खेल चल रहा है. जब पैसा लेने का कारण पूछो तो साफ है कि पैसा देकर आये है तो लेंगे ही. जहां शिकायत करना है करो. राज्य में पुलिस को वसूली के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. राज्य में बालू का बड़ा खेल चल रहा है. इस राज्य में बिना पैसा दिए एक ट्रैक्टर भी बालू उठा लिया तो सलाखों के पीछे भेज देते है. जबकि अवैध तरीके से हर दिन बालू राज्य से बाहर ट्रक से भेजे जा रहे है.
जमीन लूटने का काम किया है हेमंत सरकार ने- बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि झारखंड में कांग्रेस के साथ जमीन को लूटने का काम किया जा रहा है.विस्थापन की मार भी सबसे ज्यादा कांग्रेस के समय ही लोग हुए है. इस राज्य में विकास की हालत क्या है किसी से छुपा नहीं है.ये लोग अपने परिवार का विकास करने में लगे है.जबकि भाजपा सरकार गांव गांव तक सड़क पहुंचाने का काम किया. गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नल जल योजना लेकर आई लेकिन उस में भी इस सरकार ने लूट मचा दिया. नल जल योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया.
नौकरी बेचने का चल रहा खेल
राज्य में नौकरी बेचने का खेल चल रहा है. Jssc JPSC की नौकरी बेच दी गई है. अधिकतर नौकरी के मामले कोर्ट में फसे हुए है. आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है. सबसे अधिक जमीन झामुमो कांग्रेस ने लुटवाने का काम किया है. इस सरकार में आदिवासी को खत्म करने की तैयारी चल रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+