दुमका (DUMKA) : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी परितोष सोरेन के पक्ष में गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस सभा का आयोजन शिकारीपाड़ा कॉलेज मैदान में किया गया. जिसमें पार्टी प्रत्याशी परितोष सोरेन के साथ जिला अध्यक्ष गौरव कांत प्रसाद भी उपस्थित हुए. इस सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार और उनके सभी सहयोगी इस राज्य को लूटने में लगे हैं. बालू-पत्थर-कोयला सहित अन्य खनिज पदार्थ की लूट तो हो ही रही है. साथ ही साथ वे यहां के जमीन की भी लूट कर रहे हैं. जबकि ये सभी मिलकर भाजपा पर यह आरोप लगा रहे हैं कि वह उन्होंने जमीन लूटा है.
बाबूलाल मरांडी ने चुनौती देते हुए कहा कि वे साबित कर दें कि मेरे सरकार के समय या फिर अर्जुन मुंडा या फिर रघुवर दास के समय किसकी जमीन हड़पी गई या लूटी गई. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जो सहयोगी कांग्रेस है उन्होंने हमेशा लोगों के जमीन को लूटा है. विस्थापन का दंश झेलने के लिए लोगों को मजबूर किया है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने जो कहती है वह करती है. हमने ही इस राज्य को बनाया और प्रगति के मार्ग पर चढ़ाया पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और उनके सहयोगी दलों के द्वारा पिछले 05 वर्षों में जनहित के कोई काम नहीं किए गए. उन्होंने कोई भी अपना वादा पूरा नहीं किया. बेरोजगारों की फौज बढ़ती गई, पर ये सरकारी नौकरियों को बेचने में लगे रहे. एक भी वैकेंसी को सही ढंग से पूरा नहीं किया गया. यही वजह है कि आज इनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+