रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर हंगामा जारी है. भाजपा विधायक हेमंत सोरेन द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वादों की सूची लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. सरकार सिर्फ झूठे नारों के साथ आई है. पांच साल बीतने को हैं, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. अब हेमंत सोरेन के जाने का समय आ गया है. अब चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.
उन्होंने कहा कि पोषण सखी हो या सहायक पुलिसकर्मी सभी सड़क पर हैं. सरकार चैन की नींद सो रही है. भानु प्रताप शाही ने कहा कि अब सरकार के जाने का समय आ गया है. जनता सोई हुई सरकार की नींद तोड़ने का काम करेगी. अगर हेमंत सोरेन ने एक भी वादा पूरा किया होता, तो आज ऐसी स्थिति नहीं होती. सरकार सदन में इस मुद्दे पर जवाब देने से भागती है. अब आंदोलन शुरू होगा और सदन से लेकर सड़क तक सरकार को चैन से नहीं रहने दिया जाएगा.
भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि झारखंड में पारा शिक्षकों से किए गए वादों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. अब जब सभी लोग विरोध कर रहे हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी करने का वादा किया गया था. लेकिन अब पुलिस ही उन्हें पीट रही है.
4+