रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव से पहले भाजपा रेस में है. लगातार केन्द्रीय नेताओं का दौरा जारी है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहनगरी से हुंकार भरा तो अब गृह मंत्री अमित शाह ने संथाल परगना से चुनावी शंखनाद कर दिया है. इस दौरान हेमंत के गढ़ में अमित शाह ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला है. अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ से लेकर पेपर लीक के मामले पर सरकार को घेरा है. इस दौरान गुस्से में शाह ने चेतावनी दी कि पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे.
युवाओं को मौत की दौड़ में दौड़ा रही हेमंत सरकार
अमित शाह ने साहिबगंज में पुलिस लाइन से परिवर्तन जनसभा में हुंकार भरा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन ने हर साल पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था. रोजगार तो दिया नहीं बल्कि उल्टा युवाओं को मौत की दौड़ में दौड़ने के लिए लाइन में लगा दिया. उत्पाद सिपाही की दौड़ में कई युवाओं की जान चली गईं. लेकिन सरकार की नींद नहीं खुली है. यहां जो परीक्षा होती है उसका पेपर लीक हो जाता है. युवाओं का सपना टूट जाता है. लेकिन इसमें भी सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है.
इस सरकार में हर ओर लूट झूठ का बोल बाला- केन्द्रीय गृह मंत्री
अमित शाह ने कहा कि झारखंड में युवाओं की नौकरी के पेपर को बेचने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे. भाजपा की सरकार बनने के बाद पेपर लीक करने वाले लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी. इस सरकार में हर दिन नौकरी बेची जाती है. नौकरी के लिए बोली लगती है. आखिर गरीब आदिवासी कहां से पैसा देंगे. इस सरकार में हर ओर लूट झूठ का बोल बाला है. लेकिन अब चुनाव नजदीक है और हेमंत सोरेन की विदाई तय मानी जा रही है. युवा इन्हें सत्ता से उतारने का काम करेंगे.
4+