अमन साहू का शूटर आशीष बन गया रुद्र! फर्जी पासपोर्ट बना निकल गया विदेश, सोशल मीडिया पर लिखा Aashish tumhare Jail से फरार

रांची(RANCHI): झारखंड के गैंगस्टर अब दाऊद मॉडल अपना रहे है. खुद विदेश में रहकर यहां वारदात को अंजाम देते है. पहले प्रिंस खान दुबई से गैंग चला रहा था इसके बाद अमन साहू के करीबी मयंक और अब राइट हैंड कहे जाने वाला आशीष भी देश छोड़ कर फरार हो गया. सबसे बड़ी बात है कि इतने मुकदमे होने के बाद भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर बड़े आराम से पासपोर्ट बन जाता है. पुलिस वेरीफिकेशन हो जाता है. इसके बाद जब अपराधी देश से बाहर निकल जाता है तो पुलिस लाठी पीटती है. यहां पर वह कहवात एक दम सटीक बैठी है कि जब सांप बिल में घुस गया तो फिर लाठी पीटने से क्या फायदा होगा.
लेकिन झारखंड पुलिस है भाई कुछ तो ऐसा कर के दिखाएगी ही. जिससे लगे कि पुलिस तो खूब काम कर रही है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में लगी है. अब जिस थाना से आशीष का पासपोर्ट वेरीफाई हुआ. आखिर क्या उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि पहले प्रिंस खान और अब आशीष साहू देश छोड़ कर निकल गया. पहले यहां रहते हुए जेल से ही कई वारदात को अंजाम दिलवा कर चुनौती देता था लेकिन अब तो देश छोड़ने से पहले सोशल मीडिया में पोस्ट कर सीधे पुलिस का मजाक उड़ाया है.
सोशल मीडिया में एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. जिसमें आशीष साहू नाम के फेसबुक पर पोस्ट डाला गया. जिसमें लिखा है. आशीष तुम्हारी जेल से फरार. बाय बाय इंडिया. यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. साथ में पासपोर्ट की फोटो भी डाली गई है. जिसमें रुद्र साहू नाम लिखा है. ऐसे में अब जांच का विषय है कि आखिर जो पोस्ट जारी किया गया है. उसमें दिख रहा पास पोर्ट सही है या फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा पोस्ट किया है.
बता दें कि अमन साहू गैंग के सबसे भरोसेमंद साथी आशीष है. कई वारदातों में इसका नाम सबसे ऊपर रहा है. विदेश भागने की खबर को तब हवा मिली जब गढ़वा और रामगढ़ पुलिस वारंट लेकर सिमडेगा जेल पहुंची थी. पुलिस को जानकारी थी की आशीष अभी सिमडेगा जेल में ही बंद है, लेकिन वहां से पता चला कि आशीष तो 23 जनवरी को ही जेल से निकल चुका है.
4+