हाय रे कलयुगी मा-बाप! दंपति ने 2 लाख में नवजात को बेचा


गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दंपती ने पांच दिन के मासूम बच्चे को बेच दिया था. गढ़वा पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पलामू के रेड़मा के इलाके में छापेमारी कर बच्चे को रिकवर किया है. पुलिस ने इस दौरान बच्चे को खरीदने वाली एक महिला को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. दरअसल, गढ़वा जिला में डंडा के छपरदगा के रहने वाले एक दंपती ने शनिवार को ही अपने बच्चे को बेच दिया था, इस बात की जानकारी पुलिस को लग गई थी. पूरे मामले में गढ़वा के डंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने खुद से पहल करते हुए मेदिनीनगर के इलाके में छापेमारी करते हुए नवजात को बरामद किया है. नवजात को खरीदने वाली दंपती ने पुलिस को बताया है कि उसने दो लाख में खरीदा था. नवजात का सौदा 3 से 5 लख रुपए के बीच हुआ है.नवजात को रिकवर के बाद गढ़वा पुलिस के पूरे मामले की जानकारी सीडीसी को भी दी है और उसके सामने प्रस्तुत करने के लिए ले गई है. जानकारी के अनुसार नवजात के दादा का निधन हो गया है जबकि मां की मानसिक हालत कमजोर है. जिस परिवार ने नवजात को खरीदा है वह आर्थिक रूप से संपन्न है और सदस्य नौकरी में है। नवजात के पिता ने कहा की मै बच्चा बेचना नहीं चाहता था मेरे पहले से तीन बच्चे है मै मजदूरी का काम करता हूं लेकिन गाँव के दो लोगो ने पैसे का लालच दिया बच्चे के बदले मुझे 58 हजार रुपय मिले है।
डंडा थाना के थाना प्रभारी दिलीप कुमार बताया कि शनिवार को ही बच्चे को बेचा गया था और पलामू के रेड़मा इलाके में छापेमारी कर बच्चे को रिकवर किया गया है. बच्चा बेचने वाले को थाना बुलाया गया है जबकि खरीदने वाले को भी हिरासत में लिया गया है। वंही बाल कल्याण से जुड़े अधिवक्ता ने कहा की डंडा थाना के द्वारा सिडब्लूसी को जानकारी दी गई जिसके बाद नवजात को मेरे सामने प्रस्तुत किया गया है आगे की कार्यवाई हो रही है.
रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार
4+