रांची (RANCHI) : भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह खबर काफी अहम है. दरअसल रांची में अग्निवीरों की भर्ती रैली आज से शुरु हो गयी है. कर्नल विकास भोला ने भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि यह भर्ती रैली 8 अगस्त तक जारी रहेगी. साथ ही कर्नल विकास भोला ने कहा कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए तिथि और समय पर ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की बात कही है.
दलालों से रहें सावधान
रांची में अग्निवीरों की भर्ती रैली आज से शुरु हो गयी है। कर्नल विकास भोला ने भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि यह भर्ती रैली 8 अगस्त तक जारी रहेगी। @HMOIndia @adgpi #Agniveer pic.twitter.com/ch3FSji5cU
— आकाशवाणी समाचार, राँची | Akashvani News, Ranchi (@airnews_ranchi) July 27, 2024
सेना भर्ती के निदेशक कर्नल विकास भोला ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलालों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आपकी योग्यताएं और क्षमताएं ही आपके चयन का निर्धारण करेंगी. योग्य उम्मीदवारों को ही आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. इसलिए, दलालों से सावधान रहें और अपने सपनों का शोषण न करने दें. साथ ही उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वह वर्किंग डे में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच सेना भर्ती कार्यलय में आकर अपनी परेशानी बता कर उसका समाधान कर सकते है.
एडमिड कार्ड लाना है अनिवार्य
आपकों बता दें कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. साथ ही, एडमिट कार्ड में दिए गए तिथि और समय पर ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा. अगर किसी उम्मीदवार के द्वारा एडमिट कार्ड नहीं लाया जाता है तो उसे रैली में भाग लेने नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ट के साथ सभी उम्मीदवारों को 10वीं और ट्रेड्समैन 8वीं के अनुसार दस्तावेज लाने होंगे.
4+