पाकुड़ (PAKUR) : रामनवमी पर्व को लेकर पाकुड़ जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उपायुक्त मनीष कुमार ने हिरणपुर हाट में आयोजित रामनवमी मेले का विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा पर्व के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त ने हनुमान मंदिर की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा कर बिजली व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी, श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था आदि की जानकारी ली. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन मंदिर समितियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा. उपायुक्त ने जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का पर्व मनाने की अपील की. कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने हर संभव व्यवस्था की है.
रिपोर्ट-नंद किशोर मंडल
4+